MP Election:AAP की झाड़ू से होगा Congress,BJP का सफाया, Candidates की 7वीं सूची जारी| वनइंडिया हिंदी

2018-09-12 13

Madhya Pradesh Election 2018: AAP released 7th list of candidates, 12 candidates declared in this list.In the presence of Aam Aadmi Party's Rajya Sabha MP Sanjay Singh, the names of new candidates were announced in Chindwara.


आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी की है. इस सूची में 12 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.आम आदमी पार्टी इससे पहले 107 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी थी और सातवीं सूची के 12 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की संख्या 119 हो गई है. आप ने बीजेपी और कांग्रेस पर लगाए बड़े आरोप. देखें वीडियो.